New JioPostpaid Plus Plan in 2020

Jio ने निकाला है एक दमदार प्लान JioPostpaid Plus के नाम से। इसमें आपको ढेर सारे बेनिफिट्स देखने को मिलेगा। वह सारे फायदे क्या होने वाला है और कोनसा प्लान में क्या बेनिफिट्स मिलेगा उसको जानने के लिए यह आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

जैसे की हेडिंग में बताया गया है कि आपको JioPostpaid Plan में Amazon prime, Netflix और Disney+Hotstar के सब्सक्रिप्शन मुक्त में मिलेगा वह सारे Paid Subscription कैसे आपको फ्रे में मिलेगा सब कुछ एक एक करके बात करेंगे।

Jio ने 22 सितंबर से एक प्लान चालू किया है जिसका नाम JioPostpaid Plus रखा गया है। पहले इसका नाम सिर्फ JioPostpaid था लेकिन अभी उसको बदल कर ये रखा गया है। दिवाली के लिए जिओ ने इस तरह प्लान लॉन्च किया है JioPostpaid Dhan Dhana Dhan प्लान।

दोस्तों अगर आप IPL Match का दीवाना है तो Jio की यह सारे PostPaid Plus Plan में से किसी को भी चुन सकते हैं। क्योंकि हर प्लान में आपको Disney+Hotstar के VIP Subscription मिल जाएगा। वह भी पूरे एक साल केे लिए ।

Jio PostPaid Plus Plans/ जियो के पोस्टपेड प्लस प्लान्स

JioPostPaid Plus Plan

चालिए देखते हैं कुछ पोस्टपेड प्लस प्लान के बारे में और यह भी देखेंगे कोनसा प्लान में आपको क्या बेनिफिट्स देखने को मिलेगा। हर प्लान में आपको अलग अलग फीचर्स मिल सकता है। चालिए देखते हैं।

1. 399 रुपए की पोस्टपेड प्लस प्लान

इसमें आपको 75 GB डेटा बैलेंस मिलेगा वह भी एक महीने के लिए। और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ SMS पैक भी अनलिमिटेड। इसमें आपको एंटरटेनमेंट सब्सक्रिप्शन ढेर सारे देखने को मिलेगा।

जैसे कि Amazon prime, Netflix और Disney+Hotstar के सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्रे। यह प्लान लेने पर यह सारे फायदा आपको मिल जाएगा। और साथ में 200 GB data Rollover भी मिलता है मतलब अगर आप महीने में कुछ डेटा का इस्तेमाल नहीं कर पाते हो तो बाकी डेटा बैलेंस अगले महीने को ट्रांसफर हो जाता है। 

2. 599 रुपए की पोस्टपेड प्लस प्लान

599 रुपए की प्लान आपको और एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिलेगा। ये प्लान में आपको एंटरटेनमेंट की वही सारे सब्सक्रिप्शन मिलेगा। जैसे कि Amazon prime, Netflix और Disney + Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन। इसमें आपको पूरे 100 GB का डेटा एक महीने के लिए मिल जाएगा। और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ SMS पैक भी।

जिसमें 200Gb की डेटा रोलओवर फिचर्स भी है। मतलब आपको ये प्लान में पूरे 100 GB का डेटा मिलता है और आप कुछ डेटा का इस्तेमाल नहीं कर पाते हो, तो जितने Data balance इस्तेमाल नहीं हुआ उतना डाटा अगले महीने में ऐड हो जाएगा डाटा रोलओवर के नाम से।

यह प्लान में आपको और एक एक्स्ट्रा बेनिफिट्स का लाभ देखने को मिलेगा इसमें आप और एक सिम कार्ड ले जा सकते हैं जिसमें फैमिली प्लान शामिल होगा।

3. 799 रुपए की पोस्टपेड प्लस प्लान

599 रुपए प्लान के बाद आता है 799 रुपए की प्लान जिसमें आप और कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स देख सकते हो। इसमें आपको 150 GB का डेटा बैलेंस मिलेगा एक महीने के लिए यदि आप कुछ डेटा का इस्तेमाल नहीं कर पाते हो तो बचा हुआ डेटा अगले महीने में Data Rollover के नाम से एड हो जाएगा।

इसमें भी बाकी प्लान की तरह वही सब्सक्रिप्शन मिलता है जैसे कि Amazon prime, Netflix, Disney+ Hotstar VIP subscription पूरे एक साल के लिए।

अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग साथ में अनलिमिटेड एसएमएस पैक भी। और 799 रुपए की प्लान में आप दो और सिम ले जा सकते हैं फैमिली प्लान के साथ मतलब 2 additional sim with family plan की लाभ उठा सकते हैं।

4. 999 रुपए की पोस्टपेड प्लस प्लान

अभी बात करते हैं 999 रुपए Jio PostPaid Plus Plan के बारे में इसमें आपको क्या बेनिफिट्स देखने को मिलता है। यह प्लान में आपको 200 GB का डेटा मिलेगा पूरे एक महीने के लिए उसके साथ में अनलिमिटेड Voice Calling और SMS pack भी इसमें आपको मिल जाएगा।

Data Rollover सभी प्लान कि तरह इसमें भी है जितने डेटा आप इस्तेमाल नहीं कर पाते हो उतना डेटा अगले महीने के लिए ट्रांसफर हो जाता है। जिससे आपको डेटा का नुक़सान नहीं होता है। यह प्लान में आपको 500 GB तक डेटा रोलओवर के फायदा मिलता है।

इसमें भी आपको वही सारे सब्सक्रिप्शन मिल जाते हैं वह भी पूरे एक साल के लिए। और यह प्लान म आपको 3 additional sim with family pack का फायदा देखने को मिलता है। जिससे आप और 3 सिम ले जा सकते हो।

5. 1499 रुपए की पोस्टपेड प्लस प्लान

Jio की सबसे लास्ट प्लान है 1499 रुपए वाला प्लान इसमें आपको ढेर सारे बेनिफिट्स मिलेगा। इसमें आपको हर प्लान कि तरह अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और अनलिमिटेड SMS देखने को मिलता है। 

और डेटा बैलेंस की बात करे तो इसमें आपको 300 GB डेटा बैलेंस और 500 GB additional Data Rollover मिलता है। और इसमें भी आपको Amazon prime, Disney+ Hotstar, Netflix आदी के मेंबरशिप मिल जाते हैं पूरे एक साल केलिए।

और एक सबसे अच्छा बेनिफिट्स यह प्लान में मिलता है। अगर आप International Calling ज्यादा करते हो तो 1499 रुपए प्लान आपके लिए सबसे बढ़िया हो सकता है। क्योंकि यह प्लान में USA और UAE के लिए अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग उपलब्ध है।

निष्कर्ष, 

दोस्तों आपको आज का आर्टिकल कैसा लगा जरूर कॉमेंट करके बताइए। और कुछ सवाल पूछना है JioPostPaid Plus को ले कर कॉमेंट के जरिए पूछ सकते हैं। 
जियो की हर पोस्टपेड प्लान में आपको ढेर सारे फायदे देखने को मिलेगा जिसमे सबसे जो मुझे अच्छा लगा वह है Amazon prime, Netflix और Disney+Hotstar के सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुक्त पूरे एक साल के लिए। और अगर आप कुछ डेटा बैलेंस का इस्तेमाल नहीं कर पाते हो तो वह डेटा अगले महीने में एड हो जाता है Data Rollover के नाम से। और अनलिमिटेड इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए भी प्लान उपलब्ध है जिओ पोस्टपेड प्लस प्लान में।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Chandan Jena है और मैं इस ब्लॉग पर हर दिन कुछ जानकारी प्रदान करता हूं। और मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी लिखी पोस्ट पसंद आई होगी। आज के डिजिटल जमाना में हर जानकारी हिंदी के साथ।

Leave a Comment