How to unfreeze Airtel Payment Bank in hindi | Airtel Payment Bank Unblock Kaise Kare

Airtel Payment Bank Unblock Kaise Kare

 
हैलो दोस्तों आज कल सभी के पास पेमेंट बैंक होता है। लेकिन जब वह बैंक बंद हो जाता है तब उपभोक्ताओं को बहत दिक्कतें का सामना करना पड़ता है।

इसीलिए आज में इस आर्टिकल के जरिए आपको बताऊंगा अगर आप भी एक Airtel payment Bank का उपभोक्ता है। और आपकी पेमेंट बैंक freeze हो गया है मतलब बंद हो गया है। तो आप किस तरह उस अकाउंट को unfreeze मतलब फिर से उपयोग कर सकते हो।

चलिए अभी बात करते हैं क्यों एयरटेल पेमेंट बैंक फ्रीज यानी बंद हो जाता है। फ्रीज होने के बाद क्या हम वह अकाउंट पहले की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। क्या वही अकाउंट से हम किसीको पैसा भेज सकते हैं UPI के जरिए। ऐसे ही बहत कुछ सवाल आपके मन में आता है जब आपका पेमेंट बैंक freeze हो जाता है।

 

Airtel Payment Bank फ्रीज क्यों होता है


एक पेमेंट बैंक फ्रीज तभी होता है जब उसी अकाउंट के साथ कुछ suspicious activities मतलब अनावश्यक कार्य होता है। वह सारे एक्टिविटइज जिससे आपका अकाउंट बंद हो सकता है वह सभी नीचे उल्लेख किया गया है।

  • यदि आप आपका KYC कुछ अवैध डॉक्यूमेंट के साथ किए हो तो आपका अकाउंट बंद होने का संभावना ज्यादा हो जाता है।
  • अगर आप एक आदमी का आधार कार्ड पर एक पेमेंट बैंक और उसका वोटर कार्ड के साथ दूसरा पेमेंट बैंक बनाए हो ऐसे मामले में आपका अकाउंट फ्रीज हो सकता है।
  • अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक का transaction जितना लिमिट है उससे ज्यादा बार करते हो तभी आपका अकाउंट फ्रीज हो सकता है।
 

Freeze का मतलब क्या होता है

 
जब किसी ने बोलता है मेरा बैंक अकाउंट फ्रीज हो गया है उसका सीधा मतलब होता है उसी अकाउंट को कुछ दिन के लिए बंद कर दिया गया है बैंक की तरफ से। जिससे आप किसी को पैसा भेज नहीं सकते हो या किसी से पैसा प्राप्त भी नहीं कर सकते हो। और मोबाइल रिचार्ज या बिल पेमेंट आदि कुछ नहीं कर सकते हो उस बैंक अकाउंट के साथ।
 

एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट को unfreeze कैसे करे

Airtel payment Bank
 


अभी बात आता है एक फ्रीज अकाउंट को unfreeze कैसे करे। अगर आपका अकाउंट फ्रीज हो चुका है और आप उसको फिर से इस्तेमाल करना चाहते हो तो उसके लिए आपको फिर से दस्तावेज़ सत्यापित करना होता है। वहीं दस्तावेज जिसको आप KYC करने बक्त इस्तेमाल किए थे।

कोनसा डॉक्यूमेंट चाहिए एयरटेल अकाउंट unfreeze करने केलिए वह आपको नीचे बताया गया है। जिससे आप बड़ी आसानी से आपका अकाउंट को दुबारा उपयोग कर सकते हैं।


1. आधार कार्ड


जिनका नाम पर Airtel payment Bank था उनका आधार कार्ड का आगे और पीछे का एक कॉपी। और वही कॉपी के ऊपर उपभोक्ताओं का दस्तख़त सबसे पहले चाहिए।
एक बात कर जरूर ध्यान रखें आधार कार्ड का होना चाहिए जिनके नाम पर अकाउंट है। उसके बाद आधार कार्ड का स्कैन कॉपी निकाल कर पीडीएफ फाइल बनाकर एयरटेल पेमेंट बैंक का ऑफिशियल ईमेल पर भेज सकते हो।

2. पैन कार्ड


अभी जो दूसरा डॉक्यूमेंट की बात आता है वह है पैन कार्ड। अगर आपके पास पैन कार्ड है तो उसको स्कैन करके एक पीडीएफ(PDF) बनाकर भेजना होता है। अभी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पैन कार्ड को अनिवार्य कर दिया है।

लेकिन सभी के पास पैन कार्ड नहीं होता है। तो अभी बात आता है जिनके पास पैन कार्ड नहीं है उन्होंने किस तरह पेमेंट बैंक को unfreeze कर सकते। 

चिंता करने का कोई जरूरत नहीं जिनके पास पैन कार्ड नहीं है वह From 60 का मदद ले सकते हैं। जिसकी मदद से बिना पैन कार्ड के साथ बड़ी आसानी से आवेदन कर सकते हो। लेकिन फॉर्म60 को भरने के बाद जिनका अकाउंट है उनको उसी फॉर्म के उपर एक दस्तखत देना होगा।

3. पासपोर्ट साइज फोटो


उसके बाद आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो का जरूरत पड़ेगा। फोटो को सभी डॉक्यूमेंट की तरह स्कैन करके उसके ऊपर जिनका खाता है उनका एक दस्तखत लगाकर भेजना होता है। फोटो एकदम अच्छे दिखना चाहिए। नहीं तो आपको बार-बार अस्वीकार का सामना करना पड़ सकता है।

एयरटेल पेमेंट बैंक खाते को फिर से खोलने के लिए यही तीन डॉक्यूमेंट का जरूरत पड़ेगा। यह सारे डॉक्यूमेंट आपको wecare@airtelbank.com पर भेजना होगा। उसके बाद 24-48 घंटे में आपको एयरटेल पेमेंट बैंक की तरफ से कुछ ना कुछ रिप्लाई आएगा।

एयरटेल पेमेंट बैंक फ्रीज हो गया है कैसे पता करे


हर कोई बड़ी आसानी से पता कर सकता है कि उसका अकाउंट मतलब उसका एयरटेल पेमेंट बैंक खाता फ्रीज हुआ है या नहीं। 

  • अकाउंट फ्रीज होने के बाद किसीको पैसा भेज नहीं सकते हो।
  • एयरटेल पेमेंट बैंक की मदद से रिचार्ज नहीं कर सकते हो।
  • पेमेंट बैंक का डेबिट कार्ड काम नहीं करेगा। कीसिभी पेमेंट पर।
  • किसी भी मर्चेंट को पैसा भेज नहीं सकते हो।
  • उसी अकाउंट के जरिए एयरटेल थैंक्स पर कुछ भी ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हो।
  • पेमेंट बैंक में जितना भी पैसा है उसको निकाल नहीं सकते हो। जब भी उसको निकाल ने जाओगे तब आपका खाता फ्रीज हो चुका है इस तरह कुछ मैसेज देखने को मिलेगा।

 

निष्कर्ष,

अगर आपकी भी एयरटेल पेमेंट बैंक खाता फ्रीज यानी बंद हो गया है तो आप बड़ी आसानी से उस बैंक खाते को unfreeze कर सकते हो। अगर आप उपर बताई गई सारे तरीके के हिसाब से काम करते हो तो मैं यकीन के साथ बोल सकता हूं आप फिर से वही बैंक अकाउंट को इस्तेमाल कर सकत हो। अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो जरूर हमको कॉमेंट करके बताएं आपको जल्द ही सहायता कर दिया जाएगा।

इस लेख को जरूर फॉलो करें आपका Airtel Payment Bank जरूर अनब्लॉक हो जायेगा। लेकिन आपको वह सारे  तरीका को  फॉलो करना पड़ेगा। धन्यबाद। 

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Chandan Jena है और मैं इस ब्लॉग पर हर दिन कुछ जानकारी प्रदान करता हूं। और मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी लिखी पोस्ट पसंद आई होगी। आज के डिजिटल जमाना में हर जानकारी हिंदी के साथ।

4 thoughts on “How to unfreeze Airtel Payment Bank in hindi | Airtel Payment Bank Unblock Kaise Kare”

  1. Aakhir mein kitne bar KYC complete karaunga har दो-चार din mein band kar deta hai active to Karega unblock bhi kar deta hai FIR pata nahin kyon Mera बार-बार kar raha hai block agar kuchh information de sakte ho to batao

    Reply

Leave a Comment