How to create Paytm account in hindi – hindiकेsath

अगर आपके पास पेटीएम अकाउंट नहीं है तो आज की यह वाला आर्टिकल को पूरा पढ़िए जिसमें हम आपको पूरी जानकारी के साथ बताएंगे पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं।

 

Paytm को अभी ज्यादा से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।
जब भी आपको किसी भी काम के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है और आप घर में ही अपना वॉलेट भूल जाते हो तो आपको बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

पेटीएम अकाउंट का फायदे :-

लेकिन अगर उसी वक्त आपके पास पेटीएम होगा तो आप किसी भी काम बड़ी आसानी से कर सकते हो। अगर आप किसी को पेटीएम के जरिए पैसा भेजते हो तो मुझे लगता है वही एक बढ़िया तरीका है पैसा लेनदेन का।

खाली पैसा लेन देन नहीं आप एटीएम के जरिए गैस बिल पेमेंट, वॉटर बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रिक बिल आदि का पैठ कर सकते हो। यदि आप भी इसी तरह पेटीएम के जरिए पैसा या रिचार्ज करना चाहते हो तो आपके पास एक पेटीएम अकाउंट होना जरूरी है।

पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं :-

Paytm account kaise banaye
 

चलिए शुरू करते हैं Paytm account kaise banaye। अभी हर कोई बड़ी आसानी से अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके Paytm अकाउंट बना सकता है।

स्टेप 1 :-  Paytm application का डाउनलोड करें


सबसे पहले पेटीएम एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा playstore से या और कोनसा app store से। क्योंकि बिना एप्लीकेशन से आप paytm का इस्तेमाल नहीं कर सकते हो। इसीलिए सबसे पहले आपको Paytm app का डाउनलोड करना पड़ेगा। डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करें।

स्टेप 2 :- Create New Account के लिए आवेदन करे

पेटीएम ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आपको एप्लीकेशन पर चले जाना है अभी आप के आगे दो तरह का ऑप्शन आयेगी। एक login करने के लिए और एक create new account के लिए । आपको नया अकाउंट बनाने के लिए Create New Account के उपर क्लिक करना पड़ेगा।

स्टेप 3 :- Mobile नंबर के साथ OTP दर्ज करें

Paytm account kaise banaye
 

अभी आपको जिस भी मोबाइल नंबर पर paytm अकाउंट चाहिए वह नंबर submit करे। उसके बाद उसी मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसको आपको डालना पड़ेगा।
ध्यान दीजिए जिस नंबर आप डालोगे वही नंबर से पहले कभी paytm अकाउंट ना होना चाहिए। अगर पहले से ही बना हुआ है पेटीएम अकाउंट उस नंबर से तो आप Paytm account login कर सकते हैं।

याद रखे एक जरूरी बात : अगर और कोई अनजान व्यक्ति आपको Paytm की OTP मांगता है तो उसको कभी भी Otp के बारे में जानकारी ना दे। नहीं तो आपकी अकाउंट के साथ कुछ भी हेराफेरी हो सकता है।

स्टेप 4 :- Password का चयन करे

OTP के बाद जब आपका paytm अकाउंट बन जाएगा तब आपको पासवर्ड सेक्शन पर जाकर आपको एक Strong Password का चयन करना पड़ता है। जिस पासवर्ड का आप सेटअप किए हो उस पासवर्ड को याद कर ले नहीं तो और कहीं पर लिख सकते हो। याद रखे पासवर्ड के बारे में किसी को भी ना बताएं।

स्टेप 5 :- Mini KYC करके पेटीएम का इस्तेमाल करे

Paytm वॉलेट को active करे मतलब Mini KYC। जब तक आप पेटीएम वॉलेट को चालू नहीं करते हो तब तक आप पासबुक का इस्तेमाल नहीं कर सकते हो। इसलिए किसी भी डॉक्यूमेंट दे कर आपने वॉलेट को active करना जरूरी है।

डॉक्यूमेंट में आप वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या पैनकार्ड का इस्तेमाल कर सकते हो मिनी केवाईसी करने के लिए।

अगर आप चाहे तो Mini केवाईसी खाते को Full KYC में बदल सकते हो। अगर आप जानना चाहते हो किस तरह Paytm केवाईसी किया जाता है तो कमेंट करके बताइए। अगले आर्टिकल उसिके उपर आयेगा।

निष्कर्ष, 

हम इस आर्टिकल में paytm अकाउंट कैसे बनाए उसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश किए हैं। अगर आपको और कुछ सवाल का जवाब पूछना है तो कमेंट करके बता सकते हो। और एक बात का जरूर ध्यान रखे आपने पेटीएम खाता संबधित कोई भी जानकारी किसी को ना दे।

हो सके तो यह आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे जिससे उनको भी जानकारी मिल जाएगी किस तरह Paytm account create करे

सतर्क रहिए सुरक्षित रहिए और जुड़ी रहे hindiकेsath में। धन्यवाद।

 

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Chandan Jena है और मैं इस ब्लॉग पर हर दिन कुछ जानकारी प्रदान करता हूं। और मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी लिखी पोस्ट पसंद आई होगी। आज के डिजिटल जमाना में हर जानकारी हिंदी के साथ।

1 thought on “How to create Paytm account in hindi – hindiकेsath”

Leave a Comment