English Sikhne Ka Tarika: हमारी भारत की ऑफिशियल लैंग्वेज है English। जिसमे सारे के सारे सरकारी काम होता है । इंग्लिश भाषा को सर्व स्रेष्ट भाषा माना जाता है। कोई भी भाषा को आप बड़ी आसानी से सिख सकते है ।
इंग्लिश कैसे सीखे ये सबाल तो सभी का है । क्यूं की अच्छा नोकरी के लिए इंग्लिश सीखना जरूरी है । जो अच्छा इंग्लिश बोलता है इसके पास बहुत अच्छा जॉब होता है । जॉब ले लिए जब आप इंटरव्यू देते जाते हो इंग्लिश ना बोल पाने के वजह अपको जॉब नही मिलती है । इसीलिए सीखना सबके लिए जरूरी है । इंग्लिश सीखने के लिए पहले आपको इंग्लिश सीखने का तरीका जानना पड़ेगा । इस आर्टिकल में बताए गए है की इंग्लिश कैसे सीखे । ईश आर्टिकल को फॉलो करे ।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अपको इंग्लिश सीखने का तरीका पता चल जायेगा । इस आर्टिकल को पढ़ कर और बताई गए तरीका को फॉलो करके आप इंग्लिश सीखने का तरीका जान पाओगे ।
घर बैठ कर इंग्लिश सीखना चाहते हो तो आपके पास इंग्लिश बुक होना जरूरी है । स्टोरी बुक खरीद कर अपको रोज पढ़ना पड़ेगा ।
• मोबाइल या टीवी से आप मूवी देखे सब्टीटल के साथ ।
• इंगली सीखने के लिए आपको टाइम निकलना पड़ेगा । रोज अपको इंग्लिश प्रैक्टिस करना है । जितना प्रैक्टिस करोगे इतनी जल्दी इंग्लिश सिख पाओगे । कहते है ना ‘ Practice makes a man perfect ’ ।
English सिखने का आसान तरीके / इंग्लिश कैसे सीखे:-
1. इंग्लिश को जितना हो सके सुने :–
घर में जो छोटे बच्चे होते है । आप जो भी भाषा बोलते हो आप उसे सिखाती हो क्या ? नही ना । बचे सुन कर बोलता है । इस प्रकार आप जो भी लैंग्वेज को सीखना चाहते हो तो पहले आपको इस भासा को सुनना पड़ेगा । आपका मातृभाषा की तरह आप इंग्लिश बोलना चाहते हो तो आपको इंग्लिश को पहले सुना होगा । ध्यान दे कर सुनो । ऐसे रोज सुनोगे तो आप खूब जल्दी इंग्लिश बोल पाओगे ।
2. English मूवी देखे सबटाइटल के साथ :–
मोबाइल या टीवी पर आप हॉलीवुड मूवी सबटाइटल के साथ देखे । मूवी देखते समय अच्छा तरीके से Pronounce को सुने । रोज इंग्लिश मूवी देखने से आपकी इंग्लिश पावर धीरे धीरे improve होगा । मूवी देखते समय आप बात को ध्यान से सुने।और सबटाइटल के ऊपर नजर रखना है ।
3. English song सुने:–
इंग्लिश सीखने का ये भी एक मध्यम है । इंग्लिश गाना ,इंग्लिश मूवी, इंग्लिश ट्सैरीज सुना है।आप इंग्लिश लैंग्वेज जितना सुनोगे उतनी जल्दी आप इंग्लिश बोल पाओगे । अभी से आप इंग्लिश गाना सुनना सुरु करो ।
4. English में सोचना सुरु करें :–
इंग्लिश सुनने के बाद अपको इंग्लिश को सोचना पड़ेगा । जो भी आप देखते हो उसको app इंग्लिश में सोचना सुरु करो । पहले आपका ग्रेमेटिकल मिस्टेक होगा । इसपर इतना ध्यान मत देना । पहले ये गलती होता रहेगा फिर आपका इंग्लिश ग्रामामर ठीक हो जायेगा । हर वक्त इंग्लिश सोचना है । जिस प्रकार आप कुछ भी देखते हो तो आप हिंदी में सोचते हो । अब हिंदी में नहीं सोचना है । अपको इंग्लिश में सोचना है । इसे सोचेंगे तो आपका इंग्लिश स्किल develop होगा ।
5. छोटे–छोटे वाक्य को बोले :–
हम कुछ भी काम करते है तो पहले छोटे छोटे काम करते है । इस तरह इंग्लिश सीखना चाहते हो तो पहले आप छोटे छोटे सेंटेंस को बोलने की कोशिश करे । इंग्लिश सोच कर छोटे छोटे सेंटेंस को बोले । बोलने में आपका डर दूर हो जायेगा ।और धीरे धीरे से आप बड़ा सेंटेंस इंग्लिश में बोल पाओगे ।
6. आईने मैं इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस करे :–
ये आपका डर को खत्म करने में मदर करेगा । बहुत लोग किसकी आगे में इंग्लिश बोलने के लिए डरते है । इसीलिए पहले आपको आईने में देखकर खुद इंग्लिश बोलने के लिए कोसिस करे । रोज यही अभ्यास करे । ये करने से कुछ दिनों में किसीसे भी आप इंग्लिश में बात कर पाओगे । आपका डर दूर हो जायेगा ।
7. अपने दोस्तो के साथ ग्रुप डिस्क्यूशन करे :–
दोस्तो के साथ इंग्लिश से बात करना एक बेहेतर तरीका है । कॉल या चाट पर आप इंग्लिश से बात कर सकते है । जब भी मिलते है इंग्लिश से बात करने की कोसोस करे । जो भी आपके अंदर दर है उसको बाहर कर के बात करे । गलती को नाडरे । जभी गलती होता है इस गलतियों में भी आप कुछ ना कुछ सीखते हैं । गलती को नदरे ।कुछ नया सीखने की कोशिश करे ।
8. अपनी वोकैबलरी (Vocabulary) बढ़ाए ।:–
शब्द सीखने से आप अच्छे तरीके से बात चीत कर पाओगे । रोज अपको कुछ ना कुछ शब्द सीखना है । जो भी आज शब्द सीखते है वही शब्द को प्रैक्टिस करे । बार बार याद करे । आप डिक्शनरी खरीद कर पढ़ सकते है ।और यूटयूब में भी वोकेबुलरी सिख सकते है ।
9. अधिक समय प्रैक्टिस करे :–
इंग्लिश सीखने का बेहतर तरीका है प्रैक्टिस । अभ्यास करोगे तो आपकी इंग्लिश भीतर हो सकती है । रोज अपको इंग्लिश प्रैक्टिस करना है । बिना प्रैक्टिस से आप कुछ भी हासिल नही कर पाओगे । सब तो पढ़ लोगे लेकिन कुछ याद नहीं रहेगा । इसीलिए रोज अपको इंग्लिश प्रैक्टिस करना पड़ेगा।
10. घबराए नहीं और आत्मविश्वास रखे :–
कुछ सीखने के लिए आपके पास पेशेंस होना चाहिए । क्यों की कुछ भी काम कुछ दिनों में नहीं हो जाता है । उसके लिए वक्त लगता है । बहुत लोग काम को बीच में छोड़ देते है । अपको ऐसा नही करना है । आप बकाई में इंग्लिश सीखना चाहते हो तो आपको कुछ महीनो तक पेशेंस रखना पड़ेगा ।और इंग्लिश सीखने का प्रयास को जारी रखना पड़ेगा ।
मैं आशा करती हूं की आपका प्रश्न इंग्लिश कैसे सीखे ये जवाब आपको जरूर मिल गया है।