Dream11 se paisa kaise kamaye – hindiकेsath

है आपका स्वागत hindiकेsath में। आज हम बात करेंगे dream11 se paisa kaise kamaye Dream11 में आप किस तरह प्लेयर सिलेक्ट कर सकते हो और ज्यादा से ज्यादा मैच जीत सकतेे हो। चालिए उसके उप्पर बात करते हैं।

dream11 क्या है और इससे पैसा कैसे कमाया जा सकता है।हम सभी ने क्रिकेट खेलना पसंद करते साथ साथ क्रिकेट खेल देखना भी पसंद करते हैं। अगर मैं बोलूं मैच देखने के साथ-साथ पैसा भी कमा सकते हो। हां जी आप cricket match देखने के साथ साथ पैसा भी कमा सकते हो।

उसके लिए आपको ये पूरा आर्टिकल पढ़ना होगा। बहत सारे लोगों है जिनका cricketing knowledge अच्छा होता है।उनके लिए यह ड्रीम11 बहत फायदेमंद हो सकता है।उसी ज्ञान से वह ढेर सारे पैसा कमा सकता है। उससे पहले चलिए जानते है ड्रीम11 क्या है। 

Dream11 क्या है :

Dream11 app एक Fantasy गेमिंग प्लेटफॉर्म है। जिसमें आप क्रिकेट(cricket) हॉकी( hockey) फुटबॉल(football) सारे गेम खेल सकते हो। dream11 पर कुछ नहीं करना है बस आपको प्लेयर सिलेक्ट करना है उसके बाद अगर आप जिस प्लेयर को सिलेक्ट करते हो वह प्लेयर अच्छा खेल गया उसमें। तो आपको अच्छा winning amount मिल सकता है। आपका दिमाग पर अभी एक सवाल आता होगा dream11 कैसे खेल सकते हैं।

Dream11 se paisa kaise kamaye :

Dream11 se paisa kaise kamaye

 

 

चलिए बात करते हैं dream11 से पैसा कैसे कमाएं। मान लो आज क्रिकेट मैच है IND VS AUS के बीच। तो आप किस तरह dream11 खेल सकते हो। आपको बस आपका टीम में 11 प्लेयर select करना है जिसमे IND ओर AUS का प्लयेर होंगे। मतलब Dream11 पर आपको total 11 players लेना है वह भी दोनों टीम को मिलाकर।

अगर आपका सभी प्लेयर अच्छा खिलते हैं उस मैच में। तो आप सोच भी नहीं सकते आप कितना पैसा जीत सकते हो। अगर आप एक अच्छी league से पार्टिसिपेट करते हो और good luck से पहला rank पर आ जाते हो तो आप 5lakhs का amount जीत सकते हो।

तो चलिए बात कर लेते हैं आप जो 11 प्लेयर सिलेक्ट करे हो मैच खेलने के लिए उसमें कितना बॉलेवाज (batsman), कितना गेंदबाज(bollower) कितना all rounder, और कितना wicket keeper होना चाहिए।

आप जब भी ग्राउंड पर match खेलते हो एक टीम में 11 प्लेयर होते हैं। उसमें एक विकेट कीपर ओर 5  बल्लेबाज ओर एक all rounder उसके साथ चार गेंदबाज होते हैं उसी तरह dream11 पर आप player सिलेक्ट(select) कर सकते हो।

लेकिन ड्रीम11 पर आप जितना batsman, bollower, wicker keeper चाहे ले सकते हो  । लेकिन पूरा 11 खिलाड़ी आपकी टीम में होना चाहिए। 

Dream11 पर player कैसे सिलेक्ट करें

चलिए बात कर लेते हैं आपको किस तरह से player सिलेक्ट करना है। जिससे आपका सारे प्लेयर अच्छा प्रदर्शन कर सके।

 

1. Wicket keeper ( विकेट-कीपर )

dream11 में एक ही विकेट कीपर आपको खिलाना है फिर भी अभी dream11 पर 1 से भी ज्यादा विकेट कीपर ऐड कर सकते हो मतलब खिला सकते हो। आपको हर मैच में दो या तीन wicket keeper खिलाने के लिए मौका दिया जाता है। आप जिस भी विकेटकीपर को खिलाने का सोच रहे हो उसका कुछ current record देखकर उसको खिलाओ अगर आप कुछ ना सोच समझ कर खिलाते हो आपका नुकसान भी हो सकता है match में। यह भी सोच सकते हो कौन सा player अच्छा खेल सकता है आज का मैच में। उसके बाद प्लेयर को खिलाओ।

2. Batsman (बल्लेबाज)

Dream11 पर दोनों team का ढेर सारे बल्लेबाज आ जाएंगे उससे आपको बस चार या पांच बल्लेबाज को मौका देना होगा मतलब खिलाना पड़ेगा। कोई भी बल्लेबाज को खिलाने से पहले उसका कुछ records जरूर देखें। आप यह भी देखें उस ग्राउंड पर कौन सा बल्लेबाज ज्यादा समय तक टिक पाएगा उसके बाद उसको खिला सकते हो।हमेशा उन्हीं बल्लेबाज को चुनिए। जो आपको लगता है उसी मैच में अच्छा खेलेंगे। अगर आपका 2 या 3 बल्लेवाज उसी मैच में अच्छा खेल जाते हैं तो आपकी ranking भी बढ़ता है। और Dream11 हमेशा ranking की हिसाब से पैसा देता है।

3. All rounder (अलराउंडर)

हमेशा एक बात का जरूर ध्यान रखें जब भी आप dream11 पर खेलने का सोच रहे हो तो आप दो ऑलराउंडर जरूर खिलाओ। इससे आपको बहत मदद मिलेगा। वह प्लेयर either wicket निकल सकता है या अच्छा score कर सकता है जिससे आपका points increase होने का chance बढ़ जाता है। और दो ऑलराउंडर खिलाने से आपको अच्छा रिजल्ट भी देखने को मिल सकता है मतलब गेंदबाजी और बल्लेबाजी से आपका rank बढ़ा सकता है। ऑलराउंडर खिलाने से पहले यह देखिए कौनसा player है उस मैच पर अच्छा खेल सकता है। उसको खिलाएं आपको जरुर मदद करेगा।

4. Bowler (गेंदबाज)

जितना आपको बल्लेबाज मदद करेगा उतना ही एक गेंदबाज आपको मदद कर सकता है। आपको सोच समझकर एक गेंदबाज( bowler) को चुना है जो उस मैच में दो या तीन विकेट निकाल सकता है। मैं जब भी खेलता हूं dream11  बहुत बार मैं देखा हूं एक गेंदबाज तीन या चार विकेट ले जाने के बाद उसका पॉइंट्स(points) एक बल्लेबाज से भी ज्यादा हो जाता हैं। आप चाहे तो चार गेंदबाज एक मैच में खिला सकते हो यदि आप ज्यादा बल्लेबाज को लेकर खेलना चाहते हो तो 3 bowler को खिला सकते हो। आपको गेंदबाज(bowler) भी सोच समझकर चुनना है।

निष्कर्ष,

आज हमने Dream11 कया है। और Dream11 से पैसा कैसे कमाएं उसके ऊपर  बात किए । इस  पोस्ट के जरिये आपको ड्रीम11 की सभी जानकारी मिलगया होगा। आशा करता हूं यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। अगर आपका कुछ सवाल है तो Comments में बता सकते हो।

और हो सके तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर करे जिससे उनको भी पता चले ड्रीम 11 से पैसा कैसे कमाए। 

 

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Chandan Jena है और मैं इस ब्लॉग पर हर दिन कुछ जानकारी प्रदान करता हूं। और मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी लिखी पोस्ट पसंद आई होगी। आज के डिजिटल जमाना में हर जानकारी हिंदी के साथ।

Leave a Comment