Amazon Affiliate se lakhon rupaye kamaye – hindiकेsath

क्या आपको पता है Amazon Affiliate Program बारे में। जिससे आप घर बैठे हर महीने लाखों या उससे ज्यादा कमा सकते हैं। लेकिन उसके लिए सबसे पहले आपको कुछ सीखना पड़ेगा कि किस तरह आर्टिकल लिखने पर ज्यादा ट्रैफिक आयेंगे और आपकी इनकम बढ़ने लगेगा

दोस्तों आज कल हर कोई चाहता है नौकरी ना करके खुद का एक एम्पायर खड़ा करने का। अगर 1000 लोग इसके बारे में सोचते हैं तो बहुत कम लोगों ही उसको पूरा करते हैं। और हम लोग उनका Lifestyle पढ़ते हैं।

Amazon Affiliate Program एक ऐसा जरिया है जिससे एक आम आदमी अच्छा खासा इनकम कर सकता है। लेकिन सब कुछ सही तरीका उसको पता होना चाहिए। चलिए उससे पहले जानते हैं Amazon Affiliate क्या होता है।

Amazon Affiliate क्या है / What is Amazon Affiliate

Amazon Affiliate से हर महीने लाखों रुपए कमाए

दोस्तों आप बहुत बार देखे होंगे कुछ YouTuber बोलते हैं ‘अगर आप मेेरे जैसा कैमरा खरीदना चाहते हो जिससे में अभी वीडियो सूट कर रहा हूं तो नीचे दिए गए link से खरीद सकते हो’ इससे कुछ समझ में आया आपका एक उदाहरण के लिए आपको बताया।

वह लिंक जिसको वीडियो की description पर लगाते हैं वही होता है अमेज़न एफिलिएट लिंक जिससे अगर कोई बंदा कुछ भी समान खरीदता हैं तो उनको Affiliate Commission मिलता है। आप भी Amazon Affiliate की मदद से हर महीने बहत अच्छा इनकम निकाल सकते हो।

Amazon Affiliate मतलब आपको एक अमेज़न कि एसोसिएट प्रोग्राम पर खाता बनाना पड़ता है और उसके बाद अमेज़न आपको एक लिंक देता है जिसको आप आपकी Blog, वेबसाइट, यूट्यूब या Facebook page पर प्रोमोट कर सकते हो। अगर कोई बंदा आपकी लिंक की माध्यम से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता हैं उसके लिए आपको अमेज़न कमीशन देता है।

Amazon Affiliate से लाखों रुपए कैसे कमाए

दोस्तों आज हमारा टॉपिक था की Amazon Affiliate को से हर महीने लाखों रुपए कमाने का तरीका। आयिए जानते हैं वह सारे तरीका जो कि आपको जरूर करना चाहिए तभी जाकर आप एक साम्राज्य खड़ा कर पाएंगे Amazon की जरिए।

1. Product Review वाला आर्टिकल या वीडियो बनाए

दोस्तों अगर आपको एक मोबाइल लेना है तो सबसे पहले आप google पर सर्च करते हो कि बेस्ट मोबाइल कोनसा है और गूगल आपको ढेर सारे रिजल्ट दिखाता है और जिसका भी आर्टिकल में आपकी पसंदीदा की मोबाइल होगा आप उसिके आर्टिकल से खरीदते हो जिससे वह आर्टिकल जिसने लिखा है उसको कमीशन मिलता है।

मतलब अगर आप भी एक Product Review वाला ब्लॉग या वीडियो बनाओगे तो उससे आपको ज्यादा फायदा होगा। और एक बात का ध्यान रखे आपको जिस प्रोडक्ट के बारे में अच्छा लगता है उसका ही Review करिए। जिससे आप उसके बारे में अच्छी तरह बता सके।

2. कम् कॉम्पटीशन वाला Keyword पर काम करे

हमेशा Low Competition को कीवर्ड पर काम करे। जिससे आप जल्दी ही रैंक कर सकते हो। और कम कॉम्पटीशन वाला कीवर्ड के उपर काम करने से आपका वह कीवर्ड तो रैंक होगा साथ में और भी छोटे छोटे कीवर्ड रैंक होने लगेंगे। जिसको हम KGR तकनीक की नाम से जानते हैं।
कोई भी नया ब्लॉग बनाकर एक दिन में रैंक नहीं कर सकता है लेकिन यह तकनीक से कुछ हद तक रैंक हो सकता है। हमेशा low कॉम्पटीशन कीवर्ड के उपर काम करे।

3. ऐसे टॉपिक चुने जिससे हर तरह की Product promote कर सके

Niche ऐसा सिलेक्ट करे जिसमें आप हर प्रोडक्ट के बारे में बता सके। जिससे आपको हर प्रोडक्ट के लिए ट्रैफिक मिलते रहेंगे और इनकम बढ़ता रहेगा।

एक ऐसा niche पकड़ कर चलिए जिसमें आप हर तरह Product के बारे में बता सके। और जो भी टॉपिक चुनते हो उसके संबंधित आर्टिकल लेखिए। एक टॉपिक सेलेक्ट करना अमेज़न एफिलिएट के लिए बहत मुश्किल काम है लेकिन मेरा यह कहना है जिस टॉपिक के ऊपर आपकी ज्यादा Knowledge उसको चुनिए।

4. अमेज़न से Best Seller को प्रोडक्ट की चयन करे

आप बहत बार देखे होंगे अमेज़न पर एक एक product के उपर Best seller कि टैग लगा होता है। जिसका मतलब वह प्रोडक्ट अमेज़न से ज्यादा बिक रहा है। आप उस तरह सामान की मदद ले सकते हो। जिसका बेनिफिट्स अपने आप देख सकते हो।

बेस्ट सेलर जितने भी प्रोडक्ट होते हैं उनका Rating हमेशा अच्छा होता है इसीलिए ज्यादातर लोग उस तरह सामान को लेने में उनको ज्यादा सर्च करना नहीं पड़ता है। इसीलिए Best seller product को में ज्यादा पसंद करता हूं।

5. खरीददारों की इरादा समझे

Buyers intention को समझे जिससे आपको और ज्यादा बेनिफिट्स देखने को मिलेगा। एक खरीदार आपकी साइट पर आ रहा है किस चीज के लिए सबसे पहले इसको समझे। क्योंकि एक खरीदार तभी आपके ब्लॉग पर आता है जब उसको लगता है कि इसमें मुझे सब कुछ जानकारी मिल जाएगा।
और हमेशा ब्लॉग की इंटरफेस सही रखे जिससे किसी भी Visitors को मुश्किलों कि सामना ना करना पड़े। और इस तरह आर्टिकल लिखे जिससे अगर कोई भी आता है तो उसका सारे सवाल की जवाब आपकी ब्लॉग से मिल जाए 

6. ज्यादा प्रॉफिटेबल प्रोडक्ट की चयन करे

Amazon पर लाखों प्रोडक्ट मिल जाएंगे जिसके कमीशन अलग अलग होता है। बहत सारे प्रोडक्ट ऐसे भी है जिसमें आपको भारी भरकम कमीशन देखने को मिलेगा अगर आपकी एक महीने में उस तरह कुछ प्रोडक्ट बिक जाता है तो आपकी कितना कमाई हो सकता है आप सोच भी नहीं सकते।
इसीलिए ज्यादा प्रॉफिटेबल product के उपर ज्यादा फोकस करे। जैसे कि लैपटॉप हो गया है मोबाइल या और बहत सारे प्रोडक्ट जो कि Amazon पर उपलब्ध है।

7. One link का इस्तेमाल करे

जरूर अपने अमेज़न एफिलिएट पर One Link का इस्तेमाल करे जिससे आपको बहत फायदा मिलेगा। आप उसके मदद से पूरे World को target को सकते हो। 
मान लीजिए आप सिर्फ भारत को टारगेट कर रहे हैं और आपका कमाई 50000 रुपए हो रहा है लेकिन जब आप One Link का इस्तेमाल करेंगे आपका कमाई 100000 रुपए तक हो सकता है। इससे आप जो भी country को चाहो उसको टारगेट कर सकते हो। जिससे आपका कमाई भी बढ़ने लगेगा।

निष्कर्ष,

मुझे यकीन है जितने सारे जानकारी मैने आज आपको बताया उससे आपको कुछ ना कुछ फायदा मिलेगा जरूर। मैने आज आपको बताया अमेज़न एफिलिएट से हर महीने लाखों रुपए कैसे कमाए। अगर आप हमारे साथ पहले से ही जुड़े हो तो आपको पता ही होगा एफिलिएट मार्केटिंग क्या है। 
दोस्तों Passive income करने के लिए अमेज़न एफिलिएट मेरे हिसाब से सबसे बढ़िया और सही तरीका है। बहत लोग अमेज़न एफिलिएट से बिजनेस कर रहे हैं। अगर आप जानना चाहते हो Amazon Geo Targeting के बारे में तो जरूर कॉमेंट करके बताएं, में कोशिश करूंगा अगला आर्टिकल इसके उपर देने की। जिससे आप एक ही लिंक से सारे Country को target कर सकते हो।
यह आर्टिकल को हो सके तो थोड़ा शेयर कर देना जिससे किसके लिए मददगार साबित हो सकता है। आशा करता हूं आज का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Chandan Jena है और मैं इस ब्लॉग पर हर दिन कुछ जानकारी प्रदान करता हूं। और मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी लिखी पोस्ट पसंद आई होगी। आज के डिजिटल जमाना में हर जानकारी हिंदी के साथ।

Leave a Comment