Aadhar Card Per Loan Kaise Milta Hai | आधार कार्ड पर लोन कितना मिल सकता है

Aadhar Card Per Loan Kaise Milta Hai: दोस्तों आजकल हर एक ब्यक्ति के व्यक्ति के जीबन में पैसा बहुत मायने रखता है। लेकिन हमेशा पैसा सभी के पास नहीं होता है इसीलिए जरुरी बक्त इंसान को Loan का सहारा लेना पड़ता है।

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे आधार कार्ड पर लॉन कैसे मिलता है और कितने रूपए तक आधार कार्ड पर लोन कितना मिल सकता है। और आपके जानकारी के लिए आधार कार्ड पर 50,000 का लॉन कैसे मिलता है इसके ऊपर भी बात करेंगे।

जैसे आत्मा के बिना मनुष्य शरीर का कोई अस्तित्व नहीं है वैसे ही आज कल की डिजिटल जमाना में कोई भी टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के बिना अपने जीवन की कल्पना तक नहीं कर सकता है। टेक्नोलॉजी और इंटरनेट ने हमारी जिंदगी के पहलू को इतना सरल बना चुका है की जिससे बड़ी से बड़ी दुविधा को हम सुलझा सकते है।

आज कल की भाग दौड़ दुनिया में जैव में पैसे रहना अत्यंत आवश्यक है। कब कौनसी दुर्घटना घट जाए कब कौनसी मुसीबत सिर उठा कर ताकने लगे इसका हमें जरा सा भी भनक नहीं है। ऐसी स्थिति के लिए हमें पहले से ही खुद को प्रस्तुत रखना चाहिए।

लॉन लेने की जरूरत कब पड़ती है

दैनिक जीवन में पैसों की कमी हर एक व्यक्ति के जीवन में दिखाई देती है। जब ऐसी कोई समस्या आ जाए जहां खुद की जैव में पैसों की तंगी दिखे वहां लोग Loan का सहारा लेते है।

बहुत सी समस्याओं का हल लॉन होता है। जैसे की अचानक कभी भी Medical Issue उत्पन्न हो सकती है और इसके लिए तत्काल चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता होती है।

और ऐसे स्थिति में अस्थपताल में भर्ती होने और कई परीक्षण की आवश्यकता होती है जिसमे बहुत सारे पैसे खर्च होते है। स्वास्थ्य बीमा कवरेज के साथ भी आपको बढ़ते चिकित्सा खर्चों का भुगतान करना बहुत मुश्किल हो जाता है।

पर्सनल लॉन ऐसी आपात स्थिति में आपकी मदद कर सकता है साथ ही शिक्षा में मददकारी होता है। जैसे वह विद्यार्थी जो की आगे पढ़ना चाहते है किसी प्रकार की डिग्री हासिल करना चाहते है तथा अपनी बेटी की शादी के लिए जिस बाप के सर में दुविधा का बवंडर घूम रहा है वह भी इस समस्या से पार जा सकता है।

इसके साथ साथ घर की मरम्मत और अंतिम संस्कार से जुड़े खर्चों के लिए भी यह सहायककारी है।

Aadhar Card Per Loan Kaise Milta Hai / आधार कार्ड से पर्सनल लॉन कैसे प्राप्त कर सकते हैं

यदि आप एक सही आवेदक(Qualified Applicant) हैं तो तत्काल ऋण (Loan) प्राप्त करने के लिए बहुत अधिक दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं है। और आप आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

फिर भी अगर Loan देने वाले बैंक को जरूरत पड़ता है तो आपको अपने पैन कार्ड जमा करने की अवश्यकता पड़ सकती है। ऋण(Loan) प्राप्त करने के लिए आपको दस्तावेजों की माध्यम से अपनी अपनी पहचान और पता बताना होता है।

जिन्हे अपने ग्राहक को जानें या KYC दस्तावेज कहा जाता है। आधार कार्ड को एक वैध KYC दस्तावेज माना जाता है क्योंकि इसमें पहचान प्रमाण फोटोग्राफ के साथ और पता (Address) दोनों होते हैं। अगर आप KYC(Know Your Customer) के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो इसको जरूर पढ़ें।

आप एक आवेदन पत्र भरकर और E-KYC दस्तावेज जमा करके आधार कार्ड पर तत्काल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह बैंक को आपकी पहचान को आधार कार्ड, नंबर, नाम, लिंग, जन्म तिथि, पता, बायोमैट्रिक विवरण और फोटोग्राफ के साथ सत्यापित (Verification) करने में मदद करता है। जिसे UIDAI बनाए रखता है।

आधार कार्ड ऋण के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

तत्काल ऋण के लिए आवेदन करने से पहले कुछ बातों को जान लेना अत्यंत आवश्यक होता है। पहले जांच लेना जरूरी है की आप दिए गए पात्रता मानदंड(Terms & Conditions) को पूरा करते भी है की नही। उदाहरण स्वरूप आपको आईडीएफसी (IDFC) के तत्काल ऋण पात्र होने के लिए कुछ आवश्यकताओं को पूरा करना होता है। जिसको हम निचे बताए हैं।

1. आपका Age कम से कम 23 वर्ष होना चाहिए।

2. ऋण परिपक्वता के समय आपकी अधिकतम आयु 60 वर्ष या सेवानिबृत के समय की आयु से अधिक नहीं होनी चाहिए।

3. एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।

4. एक सार्वजनिक निजी या वहुरास्त्रीय कंपनी के रोजगार रॉल में होना चाहिए।

5. क्रेडिट स्कोर Loan योग्य होना चाहिए। अगर आपका Credit Score बहुत कम है तो आपको लोन मिलने का संभाबना कम हो जाता है।

6.और आपको न्यूनतम मासिक आय भी ठीक ठाक होने चाहिए।

आधार कार्ड के माध्यम से कितना ऋण राशि प्राप्त कर सकते है / आधार कार्ड पर लोन कितना मिल सकता है

यदि किसी उम्मीदवार के पास वेतन विवरण नहीं है और वह आपने आधार के साथ व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे अपना अंतिम 6 महीने का बैंक विवरण देना होगा। एक बार ये अपलोड हो जाने के बाद ऋणदाता विवरण का आकलन करेगा और उपलब्ध व्यक्तिगत ऋण का अंतिम मूल्यांकन करेगा।

ज्यादातर मामलों में ऋणदाता किसी व्यक्ति के UIDAI नंबर के आधार पर कम से कम 5,000 रुपए और 25 लाख रुपए तक की राशि के Loan Amount दे सकते हैं। और आधार कार्ड पर लोन कितना मिल सकता है यह आपका क्रेडिट स्कोर के उपर भी depend करता है।

चलिए अब जानते हैं आधार कार्ड पर 50,000 रूपए तक लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं

आधार कार्ड पर 50,000 का लॉन कैसे मिलता है

Aadhar Card एक पहचान (Identity) वाला KYC दस्तावेज है जिसे किसी भी वित्तीय संस्थान (Financial Institution) को पैसे उधार देने के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। इसका उपयोग कर के आप 50,000 की व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की प्रक्रिया आपको निचे बताया गया है। जिसको आप जरूर फॉलो करें।

1. पहली प्रक्रिया आपके बैंक की वेबसाइट या मोबाइल एप में लॉगिन करने से शुरू होता है।

2. विकल्प (Option) में ‘ ऋण ‘ पर जाएं और विशेष पृष्ठ पर जाने के लिए व्यक्तिगत ऋण(Personal Loan) चुनें। उसके बाद यह जांचे की क्या आप उस ऋण के लिए सही पात्र हैं।

3. आपको वेबसाइट या एप पर अपना व्यक्तिगत रोजगार और पेशेवर विवरण प्रदान करते हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए कहा जाता है

4. ग्राहक सहायता टीम से एक प्रतिनिधि प्रदान किए गए विवरण के वेरिफिकेशन के लिए आपको कॉल करेगा। पात्रता के आधार पर आपका जितना रकम होता है या फिर अपने जो 50,000 राशि के ऋण के लिए जो आवेदन की अनुरोध की थी उसका स्वीकृत किया जाता है

5.यहां सत्यापन (verification) के लिए आपको अवश्यक आधार कार्ड की प्रति जैसे दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा जाता है।

6.सत्यापन के बाद ऋण राशि आपके बचत खाते में जमा कर दी जाती है।

ऑनलाइन बैंकिंग एप के सहारे आधार कार्ड पर तत्काल ऋण आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया सरल,सुरक्षित और सहज है, और यह इसे अन्य ऋण की तुलना में अधिक लोकप्रिय बनाता है।

निष्कर्ष: आधार कार्ड पर लॉन कैसे मिलता है

हमने समझा की व्यक्तिगत ऋण असंख्य उद्देश्यों की पूर्ति करता है। असंख्य समस्याओं का समाधान करता है। वित्तीय आपात स्थितियों (Financial condition) को कम करने से लेकर घरेलू खर्चों को प्रबंधित करने में मदद करता है।

यह एक जीवन रक्षक के रूप में साबित हुआ है। हमारे जीवन में इसका एक अलग ही महत्त्व है। आधार के बढ़ते महत्व को नजर में रख कर हमने एक ऋण मॉडल प्रस्तुत किया है। जिसमे उधरकर्ता वेतन पर्ची या अन्य दस्तावेजों के बिना भी आवेदन करने में सक्षम है। अन्यता व्यक्तिगत ऋण के लिए अवस्यक है। केबल व्यक्ति को अपना UIDAI नंबर और वेरिफिकेशन के लिए कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा और घंटों के भीतर आधार कार्ड पर 50,000 रुपए का ऋण प्राप्त करना होगा।

दोस्तों मुझे यकीन है आपको यह वाला आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें हम पूरा बिस्तार रूप से बात किये Aadhar Card Per Loan Kaise Milta Hai और एक ब्यक्ति आधार कार्ड के जरिये कितना रूपए का Loan amount प्राप्त कर सकता है।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Chandan Jena है और मैं इस ब्लॉग पर हर दिन कुछ जानकारी प्रदान करता हूं। और मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी लिखी पोस्ट पसंद आई होगी। आज के डिजिटल जमाना में हर जानकारी हिंदी के साथ।

Leave a Comment