अगर आप एक कोचिंग चला रहे हैं और अपने Coaching Business को 10X करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद जरुरी हो सकता है।
कोचिंग या प्रशिक्षण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें एक व्यक्ति या समूह को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद की जाती है। आजकल, लोग विभिन्न क्षेत्रों में अपने प्रयासों को सफल बनाने के लिए Coaching Classes का सहारा लेते हैं।
Note: अगर आप Coach या Trainer हैं और कोचिंग का प्रचार कैसे करे इसके बारे में सोच रहे हैं जिससे आप ज्यादा से ज्यादा Lead Generate कर सके तो हमारे साथ contact कर सकते हैं। हमारा टीम अभी ढेरों Coaching को Grow करने में मदद कर रहे हैं। अगर आप अपने बिज़नेस को बढ़ाना चाहते तो निचे दिए गए फॉर्म भर सकते हैं।
इसलिए यदि आप एक Coach या Trainer हैं और अधिक लोगों तक अपनी Services को प्रमोट करना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे जिनसे आप अपने Coaching Business को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक प्रचारित कर सकते हैं।
Coaching Business को कैसे बढाए | कोचिंग सेंटर के लिए विज्ञापन
Table of Contents
अगर आप अपने बिज़नेस को Grow करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको सही मार्केटिंग तरीके को अपनाना चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स आपके कोचिंग के बारे में जान सके और आपसे connect हो सके। लेकिन सवाल यह है की वह सारे मार्केटिंग तरीके क्या है और कैसे आप अपने बिज़नेस को Promote कर सकते हैं।
कोविड के बाद हर एक बिज़नेस ऑफलाइन मार्केटिंग के बजाय ऑनलाइन मार्केटिंग करना ज्यादा Prefer कर रहे हैं इसीलिए आपको भी अपने Coaching या Training बिज़नेस डिजिटल मार्केटंग करना चाहिए।
कोचिंग का प्रचार कैसे करे
1. कोचिंग के लिए Customise Website बनाइये
इस digital world में बिना वेबसाइट के मदद से एक बिज़नेस को ग्रो करने के बारे में सोचना ही मूर्खता हैं और जब कोचिंग बिज़नेस की बात आता है तो आपके लिए एक customize website बहुत जरुरी बन जाता है। जितने भी सारे बिज़नेस है वह उनका ब्रांडिंग अपने वेबसाइट के मदद से ही करते हैं।
आप अपने Potential Audience तक वेबसाइट के मदद से ही पहुंच सकते और अपना एडवरटाइजिंग वेबसाइट के जरिये कर सकते हैं इसीलिए अगर आप अपने कोचिंग को कुछ हि दिन में ग्रो करना चाहते हैं तो आपके लिए वेबसाइट बनाना बहुत जरुरी है। अगर आप अपने वेबसाइट बना चुके हैं तो आप निचे दिए गए टिप्स को पढ़ सकते हैं।
2. Google My Business में अपने कोचिंग को लिस्ट करें
लोकल ऑडियंस तक पहुंचने का सबसे आसान तरीका है Google My Business में अपना बिज़नेस को लिस्ट करना।और जब आपका Listing सही कीवर्ड सर्च करने से top में दीखता है तो आप ढेर सारे कस्टमर प्राप्त कर सकते हैं।
आप अपने कोचिंग के नाम से GMB पर लिस्टिंग करें और हमेशा यह ध्यान रखें अपने business profile को जितना हो सके SEO Friendly रखे जिससे कोई भी कुछ भी आपके कोचिंग के सम्बंधित कुछ भी courses के बारे में सर्च करें तो आपका बिज़नेस सबसे पहले दिखाई दे।
इससे आप अपने ब्रांडिंग के साथ साथ Potential Lead भी पा सकते हैं। जरूर अपना बिज़नेस को लोकल प्रोफाइल पर लिस्ट करें।
3. सोशल मीडिया मार्केटिंग करें
हर एक बिज़नेस अपने ब्रांडिंग के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग कर रहे हैं क्यूंकि आजकल छोटे से लेकर बड़े तक हर कोई सोशल मीडिया में अपना समय बिताना पसंद कर रहे हैं। आप अपने बिज़नेस के लिए इसका फायदा उठा सकते हैं। आप यकीन नहीं करेंगे हमारा कुछ Coaching Classes के clients है जिनका बिज़नेस सिर्फ social media marketing के मदद से ही ग्रो हुआ है।
इसीलिए Coaching business को ग्रो करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब और भी ढेर सारे प्लेटफार्म का सहारा ले सकते हैं मार्केटिंग के लिए।
अगर आप हमारा मदद लेना चाहते हैं अपने बिज़नेस को Grow करने के लिए तो जरूर हमारे साथ बात कर सकते हैं।
4. वीडियो मार्केटिंग का सहारा लें
अगर एक सवाल पूछा जाए आपसे आप हर दिन कितने समय आप यूट्यूब में बिताते हैं तो आपका जवाब क्या रहेगा हमारे साथ जरूर शेयर करें। आप यूट्यूब में वीडियो देखते समय बिच बिच कुछ न कुछ एड्स आप जरूर देखे होंगे। कभी आप यह जानने की कोशिश किये हैं वह एड्स आपको क्यों दिखया जाता है।
उसको Video Marketing कहा जाता है और आज की समय अगर आप अपने कोचिंग क्लासेज को Grow करना चाहते हैं तो यह तरीका आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है। आप अलग अलग वीडियो बनाकर यूट्यूब में अपलोड कर सकते हैं या उसके उपर एड्स चला सकते हैं।
5. बिज़नेस की SEO करें
Search Engine Optimization एक ऐसा तरीका है जिसमें आपके बिज़नेस के बारे लोग खुद सर्च करके आपके साथ जुड़ सकते हैं। सिर्फ वेबसाइट बनाने से काम नहीं चलेगा आपको सही कस्टमर तक पहुंचने के लिए वेबसाइट की SEO करना बहुत जरुरी है।
जितने भी सारे वेबसाइट गूगल में टॉप पर रैंक करते हैं वह सारे सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के मदद से ही टॉप पर हैं। इसीलिए अगर आप अपने कोचिंग का प्रचार के लिए सोच रहे हैं तो यह तरीका अपना सकते हैं।
6. इ-मेल मार्केटिंग करें
E-Mail Marketing एक अच्छा जरिया है कोचिंग क्लासेज की मार्केटिंग करने के लिए। इस तरीके में आपको पहले Courses के हिसाब से ऑडियंस के डेटाबेस कलेक्ट करना पड़ता है उसके बाद उनको आपके हिसाब से ईमेल टेम्पलेट भेज सकते हैं।
ईमेल मार्केटिंग में आप direct अपने कस्टमर को Pitch दे सकते हैं और अगर कोई आपके कोर्स में रूचि रखता है तो वह आपसे contact करेंगे। अगर आप चाहे तो इस तरीके को Automate भी कर सकते हैं।
इस मार्केटिंग में सबसे पहले आपको clients के ईमेल बहुत जरुरी होता है जिसके जरिये आप उनसे connect हो पाए उसके बाद आप ढेर सारे ईमेल जुगाड़ करके उनको bulk में ईमेल कर सकते हैं।
7. Free Lead Magnet जरिये मार्कटिंग करें
यह एक निंजा तरीका माना जाता है इसमें आप कस्टमर के साथ Free डील करके उनका डेटाबेस मतलब लीड collect कर सकते हैं। अगर आप Courses बेच रहे हैं तो आप उनको कोर्सेज सम्बंधित कुछ इ-बुक्स फ्री में Provide कर सकते हैं जिससे वह आपके साथ Direct Connect हो जाए।
कस्टमर के Lead पाने के लिए यह तरीका आजकल बहुत बिजनेसमैन इस्तेमाल कर रहे हैं। यह तरीका अपना कर आप कम खर्च में ढेर सारे लीडस् पा सकते हैं। एक कोचिंग के लिए लीड ही सब कुछ होता है।
8. कोचिंग के लिए Paid Advertising करें
सबसे पॉपुलर मार्केटिंग तरीका में से Paid Advertising एक है क्यूंकि इसमें आप सही ऑडियंस को टारगेट करते हैं जिसके मदद से आप अपने बजट के हिसाब से targeted lead प्राप्त कर सकते हैं।
हमरा टीम ढेर सारे कोचिंग बिज़नेस के मार्केटिंग करते हैं और उनमें से ज्यादातर क्लाइंट्स Paid Advertising को ज्यादा priority देते हैं क्यूंकि उनको इस तरीके से ज्यादा फायदा मिलता है जिससे वह अपने कोचिंग
9. ऑफलाइन मार्केटिंग करें
जब से डिजिटल मार्केटिंग आया है ऑफलाइन मार्केटिंग धीरे धीरे कम होने लगा है लेकिन आप आज ऑफलाइन मार्केटिंग के मदद से काफी लोगों को आपके और attract कर सकते हैं। आपके कोचिंग के ट्रेनिंग के हिसाब से कोई अच्छा सा एक पोस्टर या बैनर इस्तेमाल कर सकते हैं ऑफलाइन मार्केटिंग के लिए।
ऑफलाइन मार्केटिंग के लिए आपको वही जगह चुनना है जहां पे आपके बिज़नेस के सम्बंधित कस्टमर उपलब्ध है लेकिन यह थोड़ा सा मुश्किल बन जाता है। अगर आप रिसर्च करेंगे तो आप सही location को चुन सकते हैं ऑफलाइन मार्केटिंग के लिए।
निष्कर्ष,
यकीन है आपको यह वाला आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आप कोचिंग सेंटर के लिए विज्ञापन के बारे में सोच रहे हैं तो यह कंटेंट आपको बहुत मदद कर सकता है। इसमें हम सारे मार्केटिंग तरीके के उपर चर्चा किये हैं।
अगर आप कोई Coaching या Training दे रहे हैं और आपको Lead Generate करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तो आप यह सारे मार्केटिंग तरीके को अपना सकते है। और आपके Coaching Classes बढ़ा सकते हैं। यदि आपका और कोई सवाल है तो हमारे साथ जरूर कमेंट के जरिये शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद।